अखिल भारतीय सैनिक
स्कूल प्रवेश परीक्षा की आवेदन करने की तिथि बढा दी गयी है
Last Date Extended for admission in Sainik School || AISSEE Date Extended for Form Submission || No Change in Exam Date for AISSEE
राष्ट्रीय परीक्षा
एजेंसी (National Testing Agency) ने एक पब्लिक नोटिस (Public Notice) के माध्यम से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
2022-23 (AISSEE 2022-23) के प्रवेश हेतु आवेदन करने की तिथि को बढा कर 05 नवम्बर 2021 कर दिया है पूर्व
में यह तिथि 27 अक्टूबर तक ही थी। ऐसे अभ्यर्थी जो किन्हीं करणों से आवेदन करने
से चूक गये थे वे अब इस बढी हुई तिथि के कारण आवेदन कर सकेंगे। सैनिक स्कूल सोसाइटी (Sainik School Society) और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का यह निर्णय स्वागत के योग्य है। अभिभावकों के द्वारा
अन्तिम तिथि को बढाये जाने के सम्बन्ध में आवेदन को संज्ञान में लेते हुए सैनिक स्कूल
सोसाइटी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि को 05 नवम्बर 2021 तक
बढ़ाने का फैसला लिया है जिसे तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने लागू
करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। इस पब्लिक नोटिस का अंशभाग
आप सभी के लिए यहॉं संलग्न किया जा रहा है ताकि आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके
और आप इस जानकारी को औरों तक भी पहुँचायें और इस प्रकार से कोई भी पात्र, प्रतिभावान
छात्र इस परीक्षा में प्रतिभाग करने से वंचित नहीं हो पायेगा।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की डेट एक्सटेंड होने के नोटिफिकेशन (Notification) के प्रमुख अंश का हिन्दी अनुवाद आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है
विवरण |
वर्तमान |
संशोधित |
ऑनलाइन आवेदन करने
की अन्तिम तारीख |
26.10.2021 (Upto 05:00 PM) |
05.11.2021 (Upto 05:00 PM) |
फीस जमा करने की
अन्तिम तारीख |
26.10.2021 (Upto 11:50 PM) |
05.11.2021 (Upto 11:50 PM) |
करेक्शन विंडो
(सुधार कार्य) |
28.10.2021 to 02.11.2021 |
07.11.2021 to 10.11.2021 |
इसके साथ ही पब्लिक नोटिस
के माध्यम से एनटीए (NTA) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा तिथि में कोई संशोधन
नहीं किया गया है और यह पूर्व कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2021 को ही आयोजित
की जायेगी। जैसा कि आपको ज्ञात ही है कि पूरे भारत में स्थित सभी 33 सैनिक स्कूलों
की परीक्षा एक साथ एक दिन आयोजित की जाती है और विगत कुछ वर्षों से इस परीक्षा के
आयोजन का जिम्मा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) के पास है और राष्ट्रीय परीक्षा
एजेंसी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रही है।
No comments:
Post a Comment
Your suggestions as hearty welcomed