Sunday, October 24, 2021

सैनिक स्‍कूल की फीस || Fees of Sainik School || सैनिक स्‍कूल में कब से एडमिशन होता है || Admission date of Sainik School || एडमिशन के चरण || Admission Process of Sainik School || फीस स्‍ट्रक्‍चर || Fees Structure of Sainik School || Fees Charged in Sainik School

सैनिक स्‍कूल की फीस || Fees of Sainik School || सैनिक स्‍कूल में कब से एडमिशन होता है || Admission date of Sainik School || एडमिशन के चरण || Admission Process of Sainik School || फीस स्‍ट्रक्‍चर || Fees Structure of Sainik School || Fees Charged in Sainik School


सैनिक स्‍कूलों की स्‍थापना (Establishment) की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी। उस समय सैन्‍य सेवाओं में अधिकारी संवर्ग में व्‍याप्‍त क्षेत्रीय असमानता (Regional Imbalance) को दूर करने के लिए ऐसे स्‍कूलों की जरूरत को महसूस किया गया जो समाज के साधारण व्‍यक्ति (Common Public) को पब्लिक स्‍कूलों की सुविधा से युक्‍त शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान कर सके और साथ ही रक्षा सेवाओं में क्षेत्रीय असंतुलन (Regional Imbalance ) को भी दुरुस्‍त कर सके। इन्‍हीं उद्देश्‍यों के साथ शुरुआत में 5 सैनिक स्‍कूलों की स्‍थापना की गयी जो कि कालान्‍तर में अपनी मांग बढ्ने के कारण आज 33 तक पहुँच गयी है। भारत की माननीय वित्‍तमंत्री (Finance Minister of India) ने बजट सत्र 2021 में घोषणा की कि भारत में 100 और नये सैनिक स्‍कूल स्‍थापित किये जायेंगे जिनका निरीक्षण और नियंत्रण सैनिक स्‍कूल सोसाइटी (Sainik Schools Society) के हाथ में होगा।

 

सैनिक स्‍कूल में कब से एडमिशन होता है

सैनिक स्‍कूल में एडमिशन (Admission in Sainik School) कब होता है या सैनिक स्‍कूल में एडमिशन की प्रक्रिया (Admission Process) कब से शुरु होती है अथवा सैनिक स्‍कूल में पंजीकरण (Registration in Sainik School) की आखिरी तारीख (Last date of Sainik School Admission) क्‍या है और दाखिले की प्रोसेस (Admission Process) तथा आवश्‍यक दस्‍तावेज (Documents required for admission in Sainik School) कौन से हैं आदि ऐसे प्रश्‍न हैं जो हर अभिभावक को परेशान करते हैं। इन सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर आपको इस लेख में मिलने वाले हैं अत: इस लेख को आप अन्‍त तक अवश्‍य पढ़ें। पूरे भारत में स्थित सभी सैनिक स्‍कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया (Admission process) का संचालन एवं नियंत्रण सैनिक स्‍कूल सोसाइटी (Sainik School Society) के माध्‍यम से किया जाता है। यह सोसाइटी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Defence, Government of India) के अधीन कार्य करती है और इसके चेयरमैन भारत के माननीय रक्षा मंत्री होते हैं। वर्तमान में सैनिक स्कूलों के संचालन हेतु जिम्‍मेदार समिति जिसे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (Board of Governors) भी कहते हैं के चेयरमैन माननीय श्री राजनाथ सिंह जी हैं। सैनिक स्‍कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया माह अगस्‍त-सितम्‍बर से शुरु हो जाती है और अगले वर्ष मार्च माह तक चलती है। सैनिक स्‍कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया लम्‍बी अवश्‍य है किन्‍तु जटिल कतई नहीं है। एडमिशन प्रोसेस स्‍टेप बाई स्‍टेप (Step by Step Admission Process) नीचे दिया जा रहा है। सैनिक स्‍कूल के फार्म ऑनलाइन  (Online Form) उपलब्‍ध होते हैं। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि सैनिक सकूल में फार्म भरने की आखिरी तारीख (Last date of Admission Form) का इन्‍तजार न करें और समय से फार्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण अवश्‍य कर लें।

 

एडमिशन के चरण (Steps of Admission in Sainik School) निम्‍नानुसार हैं –

सैनिक स्‍कूल एडमिशन के फार्म की बिक्री और जमा करना – अगस्‍त से अक्‍टूबर तक

प्रवेश पत्रों को निर्गत (Issue of Admit Card) किया जाना – दिसम्‍बर माह

प्रवेश परीक्षा की तिथि (Date of Entrance Exam) – प्रवेश परीक्षा जनवरी माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जाती है

परीक्षा परिणाम की घोषणा (Result Declare of Sainik School) – परीक्षा परिणाम फरवरी माह में घोषित किये जाते हैं

शारीरिक परीक्षण एवं साक्षात्‍कार (Medical Exam and Interview in Sainik School) – शारीरिक परीक्षण एवं साक्षात्‍कार का आयोजन फरवरी एवं मार्च माह में किया जाता है।

दस्‍तावेजों का सत्‍यापन (Verification of Documents in Sainik Schools) – प्रवेश हेतु दस्‍तावेजों एवं अभिलेखों का सत्‍यापन एवं प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया मार्च माह में पूर्ण कर ली जाती है।

एडमिशन की अन्तिम तारीख (Last date of admission in Sainik School) – अंतिम रूप में एडमिशन दस्‍तावेजों एवं अभिलेखों के सत्‍यापन एवं परीक्षण के उपरान्‍त हो जाता है और अप्रैल माह से कक्षाएं प्रारम्‍भ कर दी जाती हैं।

अब यह प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन (Online admission process in Sainik School) संचालित की जाती है। विस्‍त़ृत जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in/ विजिट करें।

 

Sainik School Fee Structure सैनिक स्‍कूल में फीस का ढांचा अथवा सैनिक स्‍कूल में फीस का वर्गवार विभाजन

 

सैनिक स्‍कूलों में छात्रों से जो फीस ली जाती है उसका फीस स्‍ट्रक्‍चर इस प्रकार है 

ट्यूशन फीस / शिक्षण शुल्‍क (Tuition Fees of Sainik School )

डाइटरी फीस / खुराकी फीस (Diet Money)

वर्दी शुल्‍क / पोशाक शुल्‍क (Clothing Fees)

कॉशन मनी / सुरक्षा नि‍धि (Caution Money)

इंसीडेंटल शुल्‍क / आकस्मिक व्‍यय / पॉकेट मनी (Incidental Money)

विविध शुल्‍क (Miscellaneous Expenditure )

 

Fees Charged from Students in Sainik School  सैनिक स्‍कूलों में कितनी फीस लगती है

सैनिक स्‍कूलों में वर्तमान समय में प्रत्‍येक छात्र प्रत्‍येक वर्ष लगभग रुपये 1,00,000/- चार्ज किये जाते हैं जिनमें बच्‍चों की शिक्षण शुल्‍क, पोषण शुल्‍क, पोशाक शुल्‍क, काशन मनी, आकस्मिक व्‍यय, स्‍टेशनरी आदि व्‍यय सम्मिलित होते हैं। एक लाख रुपये फीस सुनकर घबराने की आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि लगभग सभी राज्‍यों में सैनिक स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्रों हेतु केन्‍द्र सरकार एवं राज्‍य सरकार की ओर से भरपूर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति की दरें अलग अलग राज्‍यों में अलग अलग हैं जो कि प्रत्‍येक छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर सम्‍बन्धित राज्‍य सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। लगभग सभी राज्‍य की सरकारें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छा्त्रों के शुल्‍क के लगभग अधिकांश भाग की प्रतिपूर्ति कर देती हैं जिससे बच्‍चे बिना किसी असुविधा के अपना पठन-पाठन जारी रख सकें। सैनिक स्‍कूल में फीस की लगभग दर इस प्रकार है

ट्यूशन फीस / शिक्षण शुल्‍क (Tuition Fees of Sainik School ) – 80000/-

डाइटरी फीस / खुराकी फीस (Diet Money) – 16000/- to 32000/-

वर्दी शुल्‍क / पोशाक शुल्‍क (Clothing Fees) – 1500/- to 3000/-

कॉशन मनी / सुरक्षा नि‍धि (Caution Money) – 3000/-

इंसीडेंटल शुल्‍क / आकस्मिक व्‍यय / पॉकेट मनी (Incidental Money) – 16000/- to 32000/-

विविध शुल्‍क (Miscellaneous Expenditure )


अलग अलग स्‍कूलों में चार्ज की जाने वाली फीस सैनिक स्‍कूल की वेबसाइट से पता किया जा सकता है 

 Sainik School Korukonda         View/Download Here

Sainik School Kalikiri               View/Download Here

Sainik School Goalpara            View/Download Here

Sainik School Nalanda             View/Download Here

Sainik School Gopalganj          View/Download Here

Sainik School Ambikapur        View/Download Here

Sainik School Balachadi          View/Download Here

Sainik School Kunjpura            View/Download Here

Sainik School Rewari               View/Download Here

Sainik School SujanpurTira     View/Download Here

Sainik School Nagrota             View/Download Here

Sainik School Tilaiya              View/Download Here

Sainik School Bijapur              View/Download Here

Sainik School Kodagu              View/Download Here

Sainik School Kazhakootam    View/Download Here

Sainik School Rewa                 View/Download Here

Sainik School Satara                View/Download Here

Sainik School Chandrapur       View/Download Here

Sainik School Imphal               View/Download Here

Sainik School Chhingchhip      View/Download Here

Sainik School Punglwa            View/Download Here

Sainik School Bhubaneswar    View/Download Here

Sainik School Sambalpur         View/Download Here

Sainik School Kapurthala        View/Download Here

Sainik School Chittorgarh       View/Download Here

Sainik School Jhunjhunu          View/Download Here

Sainik School Amaravathi NagarView/Download Here         

Sainik School Ghorakhal          View/Download Here

Sainik School Purulia               View/Download Here

Sainik School East Siang          View/Download Here

Sainik School Mainpuri           View/Download Here

x

No comments:

Post a Comment

Your suggestions as hearty welcomed