सैनिक स्कूल की दिनचर्या || Routine of Sainik Schools || daily routine of sainik school || routine of sainik schools course
सामान्यतया सभी सैनिक स्कूलों में एक सी दिनचर्या होती है
जिसमें छात्रों को प्रात:काल जगाकर योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जाता है।
उसके उपरान्त वे नहा-धो कर तैयार होते हैं और जनपान एवं नाश्ता करने के उपरान्त
अपनी कक्षाओं में अध्ययन के लिए चले जाते हैं। कक्षाएं पूरी होने के उपरान्त वे
दोपहर के भोजन के लिए जाते हैं। सभी छात्र एक साथ ही जलपान एवं भोजन करते हैं यहॉं
पर किसी भी स्तर पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं हो सकता है। दोपहर भोजन के उपरान्त
छात्र थोडा विश्राम करने के उपरान्त खेलने के लिए विभिन्न खेल के मैदानों में
चले जाते हैं। ये सभी गतिविधियॉं सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होती हैं। खेलों के
उपरान्त सभी छात्र सूक्ष्म जलपान करते हैं और अपने छात्रावासों में चले जाते
हैं। छात्रों को थोडा समय उनके निजी कार्यों हेतु भी प्रदान किया जाता है। इसके
पश्चात छात्रों को फिर अपनी कक्षाओं में जाकर सायंकालीन कक्षाओं में सम्मिलित
होना पडता है। सायंकालीन कक्षाओं के बाद वे रात्रिकालीन भोजन करते हैं और पुन:
रात्रिकालीन कक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। रात्रिकालीन कक्षओं के उपरान्त सभी
छात्र अपने-अपने छात्रावासों में जाकर सो जाते हैं। इस तरह से यह दिनचर्या
प्रतिदिन की होती है। इस दिनचर्या से किसी भी छात्र को कोई छूट प्राप्त नहीं होती
है केवल विशेष परिस्थितियों में जैसे चोट लगने अथवा तबियत खराब होने की स्थिति में
ही उन्हें इन गतिविधियों से छूट मिल सकती है। अगर सारांश रूप में देखें तो
छात्रों की दैनिक गतिविधियॉं इस प्रकार की होती हैं -
Routine of Sainik Schools || सैनिक स्कूल की दिनचर्या
0500 Reveille
0530 Tea/Prep Roll Call (on Exam Days)
0545 PT Fall In
0600-0645 hrs PT
0725-0745 hrs Breakfast
0800 Attendance
0805-0815 hrs Class Talk/Special Assembly
0820-0900 hrs 1st Period
0900-0940 hrs 2nd Period
0940-0945 hrs Break
0945-1025 hrs 3rd Period
1025-1105 hrs 4th Period
1105-1120 hrs Tea Break
1120-1200 hrs 5th Period
1200-1240 hrs 6th Period
1240-1245 hrs Break
1245-1325 hrs 7th Period
1350 Lunch
1415-1500 hrs Quiet Period
1500-1545 hrs After-noon Study / Classes
1530-1720 hrs 8th
Period - Practical Session (for XI & XII
1600-1610 hrs Games Roll Call
1615-1720 hrs Games
1725-1750 hrs Tea/ Prep Roll Call (at Cadets' Mess)
1800-2020 hrs Supervised Prep
2030-2100 hrs Dinner
2100-2120 hrs Roll Call
2130-2230 hrs Own Time Work
2200-2230 hrs Lights off