Friday, December 2, 2022

Important GK for AISSEE 2023// Important Questions for Sainik School Admission// सामान्‍य ज्ञान 2023 // सैनिक स्‍कूल प्रवेश परीक्षा महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

 Important GK for AISSEE 2023// Important Questions for Sainik School Admission// सामान्‍य ज्ञान 2023 // सैनिक स्‍कूल प्रवेश परीक्षा महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न


भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटल लोक अदालत की शुरूआत की गई -जयपुर (राजस्थान)

खुद का इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य - केरल 

100% लैंडलॉर्ड मॉडल वाला भारत का पहला बंदरगाह- जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (महाराष्ट्र) 

भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरूआत कहाँ की गई- गाँधीनगर 

भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक डबल डेकर वातानुकूलित बस का अनावरण कहाँ किया गया- मुंबई

भारत की पहली स्वेदशी हाइड्रोजन ईंधन बैटरी वाली बस का उद्घाटन कहाँ किया गया-पुणे 

भारत का पहला 3D- प्रिंटेंड डाकघर का निर्माण कहाँ किया जायेगा- बेंगलुरू

भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म 'ई-फास्ट इंडिया' किसने लॉन्च किया- नीति आयोग

भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया जाएगा- तेलंगाना

डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम लागू करने वाला भारत का पहला स्मार्ट शहर कौन बना- इन्‍दौर 

भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल साक्षरता वाला पंचायत कौन बना- पुल्लमपारा पंचायत (केरल)

एशिया का सबसे बड़ा संपीडित बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया- संगरूर (पंजाब)

भारत का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार कहाँ स्थापित किया गया- सिक्किम

हिंदी में MBBS कोर्स शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना- मध्य प्रदेश

भारत में सोलर फार्म स्थापित करने वाली पहली ई-कॉमर्स कंपनी कौन बनी- अमेजन

भारत के पहले भूकंप स्मारक का उद्घाटन कहाँ किया गया- भुज (गुजरात)

किस राज्य ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गांव विकसित करने की घोषणा की - उत्तराखण्ड

भारत की पहली खारे पानी से जलने वाले लालटेन का नाम क्या रखा गया है- रोशनी

भारत का पहला कार्यात्मक रूप से साक्षर आदिवासी जिला कौन बना - मंडला (मध्य प्रदेश)

किस रेलवे जोन ने भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी सुपर वासुकी का परिचालन प्रारंभ किया- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

किस राज्य में भारत की पहली एजुकेशन टाउनशिप विकसित की जाएगी- उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन ई-टैक्सी सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना- केरल

भारत का पहला हिमालयन मसाला उद्यान कहाँ स्थापित किया गया- रानीखेत (उत्तराखण्ड)

हाइड्रोलिक लिफ्ट सुविधा देने वाला भारत का पहला धरोहर स्थल कौन बना – एलोरा की गुफा

ब्‍लाकचेन तकनीक के माध्‍यम से किसानों को बीज वितरित करने वाला भारत का प्रथम राज्‍य कौन बना – झारखण्‍ड 

पूर्वोत्‍तर भारत का पहला ड्रोन स्‍कूल कहॉं खोला गया – गुवाहाटी (असम)

हड़प्‍पा संस्‍कृति का सबसे बड़ा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय म्‍यूजियम कहॉं बनाया जा रहा है – राखीगढ़ी (हरियाणा)

भारत का सबसे बड़ा रबड़ डैम का उद्घाटन कहॉं किया गया – गया 

भारत का पहला स्‍वच्‍छ सुजल प्रदेश किसे घोषित किया गया है – अंडमान निकोबार को 

किस राज्‍य ने माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्‍टम नाम भारत की पहली प्रवासन निगरानी प्रणाली शुरू की है – महाराष्‍ट्र 

किस राज्‍य ने जब्‍त शराब की बोतलों से कांच की चूडि़यॉं बनाने का निर्णय लिया है – बिहार 

भारत का पूरी तरह 5-जी नेटवर्क वाला हवाई अड्डा कौन बन गया है – दिल्‍ली अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा 

6 साल से अधिक की सजा वाले अपराधों में फारेंसिंक साक्ष्‍य एकत्र करना अनिवार्य करने वाला देश का पहला पुलिस बल कौन बना – दिल्‍ली पुलिस 

किस रेलवे जोन ने भारत का सबसे लम्‍बा स्‍काईवाक खोला है – पश्चिम रेलवे (मुंबई)

वर्ष 2021-22 में किस राज्‍य में सबसे अधिक पूरे भारत से घरेलू पर्यटक आये – तमिलनाडु (दूसरा स्‍थान उत्‍तर प्रदेश)

वर्ष 2021-22 में किस राज्‍य में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आये – महाराष्‍ट्र (दूसरा स्‍थान तमिलनाडु) 

कौन सा एक्‍सप्रेस वे भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्‍सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है – द्वारका एक्‍सप्रेसवे 

किस राज्‍य में दक्षिण भारत के पहले नैनो यूरिया कारखाने की आधारशिला रखी गयी – कर्नाटक 

किस राज्‍य सरकार ने भारत के पहले ई-वेस्‍ट इको पार्क बनाने की घोषणा की – दिल्‍ली 

नासा के अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वायु और अन्‍तरिक्ष कार्यक्रम को पूरा करने वाली पहली भारतीय कौन बनी – जाह्नवी डांगेती

वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से युक्‍त सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्‍पांस सपोर्ट सिस्‍टम से जोड़ने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – हिमाचल प्रदेश 

मानव यात्रियों को ले जाने वाले भारत के पहले ड्रोन का नाम क्‍या रखा गया है – वरुण 

किस शहर में भारत के पहले मस्तिष्क स्वास्थ्य क्लीनिक का उद्घाटन किया गया - बेंगलुरु

सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है - गुजरात

इंडस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा लांच किए गए भारत के पहले शिक्षण रोबोट का नाम क्या रखा गया है -ईगल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किस देश में अपना पहला विदेशी कार्यालय खोलने की घोषणा की है -मलेशिया

नीति आयोग के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना - जम्मू-कश्मीर

जूता और चमड़ा उत्पाद नीति 2022 लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना -तमिलनाडु

महारत्न का दर्जा पाने वाली भारत की 12 वीं कंपनी कौन बनी - ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड

भारत का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर का दर्जा किसे दिया गया है -पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग

एयर गैस मिक्सर निर्माण करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन बनी -फ्यूल फ्लिप एनर्जी

199 वर्ष के अंतराल पर नागालैंड में किस दूसरे रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया -शोखुदी रेलवे स्टेशन (पहला स्टेशन दीमापुर)

संपत्ति पंजीकरण को डिजिटाइज करने वाला पहला राज्य कौन बना - महाराष्ट्र

सीमा सड़क संगठन किस राज्य में अपना पहला स्टील्स लेग सड़क का निर्माण करेगा - अरुणाचल प्रदेश

विश्व का सबसे बड़ा कार्बन फाइबर प्लांट कहां बनाया जा रहा है - हजीरा (गुजरात में)

No comments:

Post a Comment

Your suggestions as hearty welcomed